Fees : ₹ 55,000/- (जीएसटी सहित)
One Time Fees : ₹ 45,000/- (जीएसटी सहित)
1st | 2nd | 3rd |
---|---|---|
₹ 25,000/- | ₹ 15,000/- | ₹ 15,000/- |
इस कोर्स से संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए कॉल करें : 74280922240 / 9312511015
UPSC द्वारा पाठ्यक्रम में नवीन बदलाव के बाद कुछ छात्रों द्वारा यह धारणा बनायी गई कि वैकल्पिक विषय का चुनाव, उस विषय की भूमिका के आधार पर नहीं करके, सर्वाधिक अंकदायी होने के आधार पर किया जाए। परंतु, 2013 में UPSC के पाठ्यक्रम में नवीन बदलाव के बाद, UPSC की सफलता में वैकल्पिक विषय (500 अंक) की अपेक्षा GS की भूमिका प्राथमिक हो गयी है (1000 अंक) और GS का विषय क्षेत्र भी अत्यधिक व्यापक हो गया है। फलतः यह जरूरी हो गया है कि कम-से-कम समय में GS का समग्र एवं गहन अध्ययन किया जाय। ऐसे में वैकल्पिक विषय का चुनाव करते समय यह देखना अत्यधिक महत्त्वपूर्ण है कि यह विषय GS में कितना उपयोगी है। एक वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र में दोनों ही विशेषताएँ विद्यमान हैं। यह विषय हमारे दैनिक जीवन से संबंधित होने के कारण सर्वाधिक सरल, बोधगम्य एवं अंकदायी है, साथ ही अब GS की तैयारी में भी इसका महत्त्व बढ़ गया है। (300 अंक से अधिक).